Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2020

कोविड-19 संग जीने के लिए प्रासंगिक सुझाव

कोविड- 19 संग जीने के लिए प्रासंगिक सुझाव जैसे जैसे दिन बीते जा रहे हैं हमारे दिलों में यह बात घर कर रही है की करोना से छुटकारा संभव नहीं है। किसी भी विषाणु रोधक वैक्सीन के ना मिलने पर दिमाग में यह भावना और भी सुदृढ़ होती जा रही है। ऐसे में केवल यही सांत्वना है की मृत्यु दर कम है यद्यपि हमें इस बारे में एक झूठा दिलासा ही मिल रहा है क्योंकि जो मृत्यु दर हमें बताई जा रहा है वो संक्रमितों की कुल संख्या पर आधारित है न कि उन पर, जिन का उपचार पूर्ण हो चुका है।                          10  जून  20 20  की शाम   9:00 बजे तक देश में कोरोना वायरस के 2 ,86,257   केस पॉजिटिव पाए गए जिनमें से 8078 की मृत्यु हो चुकी है 1,40,484 स्वस्थ हो चुके है और बाकी 1,37,680 अभी भी प्रभावित हैं जिनका उपचार चल रहा है। अतः हमें मृत्यु दर 2.82% बताई गई है यानी करोना की पुष्टि होने वाले लोगों की कुल संख्या पर आधारित। परंतु यह तो गुमराह करने वाली बात है वास्तव में 1,48,562 लोगों का उपचार पूर्ण किया गया ह...